इस वर्ष बढ़ा बागवानी उत्पादन, कृषि मंत्रालय ने जारी किया अग्रिम अनुमान

Shubham Koul | Jun 05, 2018, 06:34 IST
बागवानी उत्पादन 2.2% बढ़कर 30.72 करोड़ टन रहने का अनुमान
#बागवानी
लखनऊ। बढ़िया मौसम और बारिश ने इस बार बागवानी किसानों का साथ दिया है, बागवानी फसलों का उत्पादन 2017-18 में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 30.72 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

निदेशक उद्यान विभाग उत्तर प्रदेश डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह कहते हैं, "इस बार समय से बारिश हुई और मौसम भी सही रहा, इसलिए देश भर में उत्पादन बढ़ा है, उद्यान विभाग भी किसानों की मदद करता रहता है।"

RDESController-2381
RDESController-2381


कृषि मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले 2017-18 में फल उत्पादन 2 प्रतिशत बढ़कर 9.44 करोड़ टन जबकि सब्जी उत्पादन 2.2 प्रतिशत बढ़कर 18.2 करोड़ टन होने का अनुमान है।

इसमें कहा गया है कि देश का कुल बागवानी फसल उत्पादन 2017-18 में बढ़कर 30.72 करोड़ टन रहने का अनुमान है , जो कि पिछले वर्ष से 2.2 प्रतिशत अधिक और पिछले पांच वर्षों के औसत से 8.6 प्रतिशत अधिक है। आंकडो़ं के मुताबिक, प्याज उत्पादन 21.8 प्रतिशत गिरकर 2.24 करोड़ टन रहने जबकि आलू उत्पादन बढ़कर 5.03 करोड़ टन होने का अनुमान है।

वो आगे बताते हैं, "अलग अलग प्रदेशों में अलग बागवानी फसलों की खेती होती है, उत्तर प्रदेश आलू तो एमपी और महाराष्ट्र प्याज की खेती के लिए जाने जाते हैं।"

इसी प्रकार, टमाटर उत्पादन 2016-17 में 2.07 करोड़ टन से बढ़कर 2017-18 में करीब 2.2 करोड़ टन रहने की उम्मीद है। कृषि मंत्रालय की ओर से यह दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।

पिछले वर्ष 2016-17 में उत्पादन 300.6 टन रिकार्ड किया गया, वर्ष 2015-16 के मुकाबले बागवानी फसलों के उत्पादन में हुई 3.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले उत्पादन में पांच प्रतिशत की अधिकता है।

इस वर्ष हुआ 178 लाख टन सब्जियों का उत्पादन, पिछले वर्ष के मुकाबले पांच प्रति की वृद्धि, फलों का उत्पादन 95 लाख टन, इसमें हुई दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है।



Tags:
  • बागवानी
  • Horticulture
  • बागवानी फसलें
  • उद्यान विभाग
  • Samachar

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.