पंजाब में झींगा मछली उत्पादन पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी
गाँव कनेक्शन 21 Oct 2016 12:09 PM GMT

चंडीगढ़ (भाषा)। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने प्रदेश में झींगा मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है।
मछली पालने वालों और मत्स्य विभाग के विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बादल ने इस संदर्भ में यह फैसला लिया है।
बादल ने आगे मछली पालने वालों से कहा कि वे झींगा मछली पालने वालों की सोसायटी स्थापित करें जिसमें मछली पालने वाले किसानों का समुचित प्रतिनिधित्व हो, इसमें गुर अंगद देव वेटेनरी एंड एनीमल साइंसेज यूनिवर्सिटी (जीएडीवीएएसयू) के मत्स्यपालन क्षेत्र के विशेषज्ञ हों और प्रदेश के मत्स्य विभाग के अधिकारीगण हों ताकि वैज्ञानिक पद्धति से झींगा मछली उत्पादन को बढ़ावा दिया जा सके।
Next Story
More Stories