पिछले सात महीने में 18.6 प्रतिशत बढ़ा कॉफी निर्यात 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पिछले सात महीने में 18.6 प्रतिशत बढ़ा कॉफी निर्यात कॉफी निर्यात वित्तवर्ष 2016-17 की अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 18.6 प्रतिशत बढ़कर 2,14,677 टन हो गया।

नई दिल्ली (भाषा)। कॉफी बोर्ड के अनुसार कॉफी के लिए कम प्राप्ति होने के बावजूद देश का कॉफी निर्यात वित्तवर्ष 2016-17 की अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 18.6 प्रतिशत बढ़कर 2,14,677 टन हो गया।

कॉफी बोर्ड के आंकड़ों में दर्शाया गया है कि मूल्य के स्तर पर चालू वर्ष के पहले सात महीनों में कॉफी का निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 3,224 करोड़ रुपये हो गया, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 3,013 करोड रपये रहा था। कॉफी के निर्यात की खेप मे बढोतरी हुई है जबकि निर्यात से होने वाली मूल्य प्राप्ति इस वर्ष अप्रैल से अक्तूबर की अवधि में 9.7 प्रतिशत कम यानी 1,50,180 रपये प्रति टन की ही हुई, जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1,66,461 रपये प्रति टन थी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यात से होने वाली मूल्य प्राप्ति कम रही क्योंकि वैश्विक कीमतों में कमजोरी का रख था जिसमें तेजी आनी शुरु हुई है। भारत, इंस्टेन्ट कॉफी के अलावा अरबिका और रोबस्टा दोनों कॉफी का निर्यात करता है। इसके प्रमुख निर्यात गंतव्यों में इटली, जर्मनी, तुर्की, रुस और बेल्जियम के अलावा कई अन्य देश शामिल हैं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.