खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट, सोयाबीन और पाम तेल में सुधार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट, सोयाबीन और पाम तेल में सुधार

नई दिल्ली। मामूली कारोबार के बीच दिल्ली थोक तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को कुछ खाद्य तेल कीमतों में नरमी जबकि कुछ खाद्य तेल कीमतों में तेजी का रुख रहा। बाजार सूत्रों ने कहा कि ब्राजील में बरसात कम होने से सोयाबीन उत्पादन प्रभावित होने के अनुमान तथा निचले स्तर पर लिवाली उभरने के कारण क्रमश: सोयाबीन और कच्चा पामतेल कीमतों में तेजी आई। अन्य तेल तिलहनों और अखाद्य तेलों के भाव पूर्वस्तर पर टिके रहे। वृहस्पतिवार को बंद भाव (प्रति कुंतल) इस प्रकार रहे...

सरसों बीज- 4,000 से 4,050 रुपए

मूंगफली दाना- 4,450 से 4,650 रुपए

वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 1,085 से 1,285 रुपए

खाद्य तेल

मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,600 रुपए

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन)

दिल्ली 1,715 से 1,755 रुपए

सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,200 रुपए

सरसों पक्की घानी- 1,235 से 1,545 रुपए (प्रति टिन)

सरसों कच्ची घानी- 1,570 से 1,720 रुपए (प्रति टिन)

तिल तेल मिल डिलीवरी- 10,500 से 17,000 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,250 रुपए

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,950 रुपए

सोयाबीन डीगम (कांडला)- 7,200 रुपए

कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,450 रुपए

बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 6,750 रुपए

पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,950 रुपए

पामोलीन (कांडला)- 6,250 रुपए

नारियल तेल- 2,600-2,800 रुपए

अखाद्य तेल

अलसी- 8,900 रुपए

अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपए

नीम- 8,950 से 9,000 रुपए

(भाषा से इनपुट)

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.