प्याज की खेती ने बना दिया लखपति

Divendra SinghDivendra Singh   21 April 2017 1:12 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
प्याज की खेती ने बना दिया लखपतिप्याज के फूल।

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। कई साल नौकरी की कोशिश करने के बाद आशीष की नौकरी नहीं लगी। तब उन्होंने खेती को अपना व्यवसाय बनाया। वहीं आशीष अब प्याज की खेती के साथ ही उसके बीज की खेती कर सालाना लाखों रुपए का कमा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- हल्दी की इस नई किस्म से पूरे साल किसान कर सकते हैं हल्दी की खेती

बीए की शिक्षा पूरी करने के बाद आशीष ने 2001 में लगभग 13 बीघा में प्याज लगाकर बीज उत्पादन किया लेकिन मौसम प्रतिकूल होने के कारण बीज का उत्पादन कम हुआ और नुकसान उठाना पड़ा़, जिसकी वजह से इन्हें घर-परिवार के साथ दोस्तों की भी सुननी पड़ी।

प्याज के फूल, बीज और तैयार प्याज।

पटना जिले के गंगापुर गाँव के रहने वाले किसान आशीष मेहता (35 वर्ष) पिछले आठ वर्षों से प्याज व प्याज के बीज की खेती कर रहे हैं। उनके खेत देखने आस-पास के लोग भी आते हैं। लेकिन ऐसे में भी आशीष ने हार नहीं मानी और दूसरे साल उन्होंने 13 बीघा में बीज उत्पादन के लिए प्याज लगा कर बीज का उत्पादन किया।

ये भी पढ़ें- गन्ने-भिंडी की एक साथ कर रहे खेती, कमा रहे दोहरा लाभ

इन्होंने 13 बीघा जमीन किराए पर ले रखी है। आशीष बताते हैं, “लोगों ने कहा कि पैसे और समय दोनों बर्बाद कर रहे हो जाओ कहीं नौकरी देखो, लेकिन दूसरे साल ही बीज का अच्छा उत्पादन होने के साथ कीमत भी अच्छी मिली, जिससे मेरा हौसला और अनुभव बढ़ता गया और साल दर साल हजारों की कमाई लाखों में पहुंच गयी। अब दूसरे किसान भी मुझसे जुड़ गए हैं।”

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

एक बीघा खेत में बीज का उत्पादन दो-तीन कुंतल होता है। खेत में लागत प्रति बीघा 25-30 रुपए आ जाती है। इसमें 15 हजार रुपए जमीन का किराया और खाद, बीज, कीटनाशक का खर्च भी शामिल है। दिसंबर-जनवरी महीने में प्याज की खेती की शुरुआत की जाती है। जिसकी कटाई अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक शुरू हो जाती है।

किसान आशीष।

आशीष के खेत में उत्पादित प्याज का बीज राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, बंगाल, नेपाल के साथ-साथ बांग्लादेश भी जाता है़, जिसकी कीमत लगभग एक हजार से 1500 रुपए प्रति किलोग्राम होती है़, प्याज को खेत से लाकर स्टोर करने के कुछ माह के बाद भाव अच्छा मिलने पर बिक्री करते हैं। आशीष इस बारे में कहते हैं, “खेती में फायदा और नुकसान बहुत कुछ मौसम व बाजार भाव पर भी निर्भर करता है।”आशीष को जिला व राज्यस्तरीय कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.