धान खरीद अपेडट: पौने 19 लाख से ज्यादा किसानों से 297 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
खरीफ सीजन में यूपी समेत दूसरे राज्यों में धान खरीद जारी है। सामान्य धान की एमएसपी 1940 और ए ग्रेड धान की एमएसपी 1960 रुपए है।
गाँव कनेक्शन 4 Dec 2021 7:42 AM GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत धान उगाने वाले राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में करीब 297.37 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में 2 दिसंबर तक 18.89 लाख से ज्यादा किसानों 297.37 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसके बदले उन्हें 58,278.17 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ हुआ।
297.34 LMT of Paddy procurement up to 02.12.2021 in the ongoing KMS 2021-22 season. #MSP #value #Paddy #benefits #KMS @Secretary_DFPD @PIBConsumerFood pic.twitter.com/wmtqcqCnGu
— @FoodDeptGOI (@fooddeptgoi) December 3, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा खरीफ विपणन मौसम में अधिकतम खरीद पंजाब (18685532 मीट्रिक टन) से हुई है। दूसरे नंबर पर हरियाणा (5530596 मीट्रिक टन) और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश (1242593 मीट्रिक टन) से खरीद हुई है। चौथे नंबर पर तेलंगाना है, जहां से 227939 किसानों से 1613982 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। मंत्रालय के मुताबिक उत्तराखंड और तमिलनाडु आदि राज्यों में खरीद जोर पकड़ रही है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ विपणन मौसम (KMS) 2020-21 में कम से कम 13113417 किसानों को 168823.23 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2021 तक) के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला था और कुल 89419081 मीट्रिक टन की खरीद की गई थी।
एमएसपी पर इन राज्यों में हो रही है खरीद
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और आध्रप्रदेश में प्रमुखता से खरीद हो रही है।
यूपी में करीब 16 लाख मीट्रिक टन की खरीद
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 4 दिसंबर तक 15.96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा खरीद सीजन में 916283 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे से 226317 किसानों से खरीद हो चुकी है।
#Paddy procurement #story
More Stories