धान खरीद अपेडट: पौने 19 लाख से ज्यादा किसानों से 297 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

खरीफ सीजन में यूपी समेत दूसरे राज्यों में धान खरीद जारी है। सामान्य धान की एमएसपी 1940 और ए ग्रेड धान की एमएसपी 1960 रुपए है।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
धान खरीद अपेडट: पौने 19 लाख से ज्यादा किसानों से 297 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद2 दिसंबर तक देशभर में 297 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की धान खरीद। प्रतीकात्मक फोटो अरविंद शुक्ला 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत धान उगाने वाले राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है। केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में करीब 297.37 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2021-22 में 2 दिसंबर तक 18.89 लाख से ज्यादा किसानों 297.37 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसके बदले उन्हें 58,278.17 करोड़ रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ हुआ।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा खरीफ विपणन मौसम में अधिकतम खरीद पंजाब (18685532 मीट्रिक टन) से हुई है। दूसरे नंबर पर हरियाणा (5530596 मीट्रिक टन) और तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश (1242593 मीट्रिक टन) से खरीद हुई है। चौथे नंबर पर तेलंगाना है, जहां से 227939 किसानों से 1613982 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। मंत्रालय के मुताबिक उत्तराखंड और तमिलनाडु आदि राज्यों में खरीद जोर पकड़ रही है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खरीफ विपणन मौसम (KMS) 2020-21 में कम से कम 13113417 किसानों को 168823.23 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2021 तक) के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला था और कुल 89419081 मीट्रिक टन की खरीद की गई थी।

एमएसपी पर इन राज्यों में हो रही है खरीद

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र और आध्रप्रदेश में प्रमुखता से खरीद हो रही है।

यूपी में करीब 16 लाख मीट्रिक टन की खरीद

उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 4 दिसंबर तक 15.96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा खरीद सीजन में 916283 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे से 226317 किसानों से खरीद हो चुकी है।

यूपी में धान खरीद का आंकड़।

ये भी पढ़ें- यूपी में धान के तीन भाव: सरकारी रेट 1940 रुपए कुंटल, व्यापारी नगद दे रहे 1000-1200 रुपए, दो महीने बाद पैसे लेने पर दे रहे 1200-1400 रुपए का रेट


#Paddy procurement #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.