0

ठंड बढ़ने से बढ़ी मूंगफली की मांग, कीमतों में आई तेजी

vineet bajpai | Sep 16, 2016, 16:02 IST
India
लखनऊ। ठंड के मौसम में मूंगफली की मांग बढ़ने और रबी सीजन में उपजाई जाने वाली मूंगफली का रकबा घटने से इसके भाव में तेजी देखी जा रही है। एगमार्कनेट के मुताबिक मूंगफली के सबसे बड़े उत्पादक राज्य गुजरात की हिम्मतनगर मंडी में बुधवार को औसत भाव करीब 300 रुपये बढ़कर 4,800 रुपये, जूनागढ़ मंडी में 75 रुपये बढ़कर 4,200 रुपये और राजस्थान की बीकानेर मंडी में 35 रुपये बढ़कर 4,095 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया है। हालांकि गुजरात की राजकोट मंडी में भाव में हल्की नरमी भी है।


मूंगफली की खेती और रबी दोनो सीजन में होती है, फिलहाल रबी सीजन चल रहा है और इस साल रबी सीजन के दौरान देशभर में मूंगफली की बुआई में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 17 दिसंबर तक देशभर में 2 लाख 87 हजार 600 हेक्टेयर में मूंगफली की बुआई हो पायी है जबकि पिछले साल इस दौरान 3 लाख 28 हजार 200 हेक्टेयर में मूंगफली की फसल लग चुकी थी। यानि इस साल मूंगफली का रकबा 40 हजार हेक्टेयर से ज्यादा पिछड़ा हुआ है

मूंगफली के एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकारी संस्था एपीडा के आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान देश से 23,157 टन मूंगफली का एक्सपोर्ट हुआ है जो अक्टूबर 2014 के मुकाबले करीब 11 फीसदी अधिक है, पिछले साल अक्टूबर में देश से 20,898 टन मूंगफली का एक्सपोर्ट हो पाया था। एक्सपोर्ट बढ़ने और बुआई घटने के अलावा ठंड के मौसम में मूंगफली की घरेलू मांग में इजाफा देखने को मिला है। इन तमाम वजहों से इसकी कीमतों में तेजी आई है।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.