0

आने वाले समय में चीनी हो सकती है महँगी

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:01 IST
India
लखनऊ।उद्योग संगठन एसोचैम द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वर्ष चीनी के दामों बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।वही इस वर्ष चीनी के दाम काफी कम रहे है।

गन्ने की खेती से ख़ास मुनाफा नहीं मिलने से किसान गन्ने की फसल से किनारा कर रहे है।चीनी मिलों द्वारा किसानों को बकाए का समय पर भुगतान नहीं होना व उन्हें अपने फसल की उचित कीमत नहीं मिलने की वजह से किसान गन्ने की बजाय दूसरी फसलों का रुख कर रहे हैं।

आकड़ों के अनुसार वर्ष2014-15में चीनी का उत्पादन दो करोड़83लाख टन था वहीँ चालू चीनी सत्र में दो करोड़70लाख टन चीनी उत्पादन की उम्मीद जताई जा रही है। जोकि पिछले वर्ष के आकड़ों के मुताबिक10लाख टन कम हैं।

घरेलू उत्पादन में कमी के चलते आक्रमक चीनी निर्यात नीति से अगले साल गर्मियों तक चीनी की घरेलू कीमतों पर दबाव बढ़ सकता है। खराब मानसून के कारण महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में चीनी उत्‍पादन काफी तेजी से नीचे गिरा है। हालांकि चालू उद्योग संगठन ने यह साफ कर दिया है कि अभी चालू सत्र में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.