0

आटा मिलों की मांग बढ़ने से महंगा हुआ गेहूं

गाँव कनेक्शन | Nov 15, 2016, 16:51 IST
New Delhi
नई दिल्ली (भाषा)। आटा मिलों का उठाव बढ़ने से दिल्ली थेाक अनाज बाजार में मंगलवार को गेहूं की कीमत में 10 रुपये क्विंटल की तेजी दर्ज की गयी।

छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अन्य अनाजों के भाव मामूली उतार चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार 500 से 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर किये जाने के बीच नकदी की कमी से फुटकर और थोक मांग में कमी से फुटकर और थोक मांग में कमी आयी है।

गेहूं दडा फ्लोर मिल के भाव 10 रुपये की तेजी के साथ 2110- 2115 रुपये क्विंटल और आटा चक्की डिलीवरी के भाव 10 रुपये चढ़ कर 2120- 2125 रुपये प्रति 90 किलो बंद हुए।

Tags:
  • New Delhi
  • Wheat prices

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.