0

एफसीआई खुले बाजार में दोगुना गेहूं पेश करेगा

Sanjay Srivastava | Nov 22, 2016, 12:29 IST
New Delhi
नई दिल्ली (आईएएनएस)| भारतीय खाद्य निगम खुले बाजार में बिक्री की योजना (ओएमएसएस) के माध्यम से दोगुना गेहूं पेश करेगा।दिल्ली में हाल में गेहूं के थोक और खुदरा मूल्यों में वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन अब गेहूं का भाव दिल्ली में कम होने लगा है। 21 नवंबर को थोक मूल्य 22.75 रुपए प्रति किलोग्राम और खुदरा मूल्य 24 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

आशा है कि आयात शुल्क 25 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत होने से आयतित गेहूं का प्रवाह बढ़ेगा और यातायात व्यवस्था में सुधार से बाजार तथा निजी क्षेत्र की जरूरतें पूरी होगी।

इसके अतिरिक्त भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने नवंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में खुले बाजार में बिक्री की योजना (ओएमएसएस) के माध्यम से 29 हजार मीट्रिक टन गेहूं दिया। निगम 24 नवंबर को बिक्री के लिए 45,500 मीट्रिक टन गेहूं दे रहा है।

दिल्ली के लिए एफसीआई 24 नवंबर को ओएमएसएस नीलामी के लिए गेहूं की पेशकश सात हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 14 हजार मीट्रिक टन करेगा।

Tags:
  • New Delhi
  • Wheat
  • Food Corporation of India
  • Open Market Sale Scheme
  • Check Prices

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.