0

छह अक्टूबर से पंतनगर विश्वविद्यालय में होगा कृषि यंत्रों का प्रदर्शन

गाँव कनेक्शन | Sep 18, 2017, 14:32 IST
farmer
लखनऊ। पंतनगर विश्वविद्यालय का 102वां किसान मेला छह अक्तूबर को गांधी मैदान में शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। नौ अक्तूबर को गांधी हॉल में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मेले का समापन करेंगे।

मेला आयोजक एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. वाईपीएस डबास ने बताया कि रबी मेले के लिए फर्मों और किसानों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया जारी है। स्टॉल लगाने के लिए व्यावसायिक फर्मों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेेेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु से विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए निजी फर्में मेले में पहुंच रही हैं।

मेले में ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर, प्लांटर, सिंचाई के यंत्र, कीटनाशक, उर्वरक, पशुपोषण, पशुचिकित्सा उत्पाद, औषधीय पौध उत्पाद, बीज, पौध से संबंधित फर्में स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की जानकारी देने के साथ साथ बिक्री भी करती हैं।

ये भी पढ़े-

वहीं हस्तकला, ग्रामीण उद्योग, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, घरेलू उत्पाद, सौर ऊर्जा के उत्पादों के साथ बैंक, कृषि संबंधित शोध संस्थान, प्रकाशक, सरकारी और निजी क्षेत्र के संस्थान भी मेले में योजनाओं, उपलब्धियों, उत्पादों की जानकारी देते हैं।

किसान मेले में विवि के विभिन्न केन्द्रों द्वारा उत्पादित रबी की विभिन्न फसलों की उन्नतशील एवं अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियों के बीज तथा सब्जी, फूल व फलों के पौधे उपलब्ध रहेंगे। मेले में फसल अनुसंधान केंद्र, बीज उत्पादन केंद्र एवं विवि के उत्पादित खरीफ की प्रमुख फसलों जैसे धान, मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, सोयाबीन आदि के आधारीय बीज एवं सब्जी अनुसंधान केंद्र द्वारा उत्पादित विभिन्न सब्जियों के बीज, आदर्श पुष्प उत्पादन केंद्र द्वारा उत्पादित विभिन्न पुष्पों के बीज एवं पौध तथा औषधीय पादप अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा उत्पादित शोभाकार औषधीय एवं सगंध पादपों के बीज एवं पौध तथा उद्यान अनुसंधान केंद्र द्वारा तैयार किये गए आम, लीची, अमरूद, नीबू, पपीता फल पौध विक्रय हेतु उपलब्ध होंगे।

साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय एवं कंपनियां और निगम भी उन्नतशील बीजों की बिक्री की करेंगे। जिनकी गुणवत्ता की जांच भी की जाएगी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • farmer
  • किसान
  • कृषि मेला
  • हिंदी समाचार
  • Samachar
  • समाचार
  • hindi samachar
  • पंतनगर विश्वविद्यालय
  • agriculture fest
  • pantnagar university

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.