महिलाओं की परेशानी से शुरू हुई जंगल उगाने की यात्रा
Gaon Connection | Dec 13, 2025, 15:35 IST
40 साल पहले रुद्रप्रयाग के कोटमल्ला गाँव में एक दर्दनाक घटना हुई, एक महिला घने जंगल से लकड़ी और चारा लाते हुए फिसलकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। तभी BSF जवान जगत सिंह के मन में एक संकल्प जन्मा- "अगर जंगल गाँव के पास होगा, तो किसी महिला को चारा और लकड़ी के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। दर्द, डर और जान का खतरा - सब खत्म हो जाएगा।" यही सोच लेकर रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी 1.5 हेक्टेयर बंजर ज़मीन को जंगल में बदलने की कसम खाई।