डाकिये त्यौहारों में चिट्ठी ही नहीं सस्ती दाल भी घर पहुंचाएंगे

गाँव कनेक्शन | Oct 15, 2016, 12:40 IST

नई दिल्ली (भाषा)। डाकघरों से सस्ते पोस्टकार्ड, लिफाफे से दूर संदेश भेजने की सुविधा लोगों को मिलती ही थी लेकिन अब डाकघरों से लोगों को सस्ती दालें भी मिला करेंगी।

प्रदेश में सरकार के बिक्री केंद्रों की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार देश भर में सब्सिडीप्राप्त दलहनों की बिक्री डाकघरों के विशाल नेटवर्क के जरिये करेगी। इन दलहनों में तुअर, उड़द और चना दाल शामिल होंगी और सरकार का मकसद चालू त्यौहारों के दौरान इन दालों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराना है। उपभोक्ता मामला विभाग के सचिव हेम पांडे की अगुवाई वाले अंतर-मंत्रालयीय समिति की यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

उपभोक्ता मामला मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बैठक के बाद बताया कि चूंकि राज्यों में सरकार के बिक्री केंद्र अधिक नहीं हैं, हमने अपने बफर स्टॉक से सब्सिडीप्राप्त दलहनों के वितरण के लिए डाकघरों के संजाल का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसके कारण चालू त्यौहारों के दौरान आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा।

Tags:
  • डाकघर
  • सस्ती दाल
  • postman
  • festival
  • letter