वीडियो में देखें बिना तौले अपने पशुओं का वजन कैसे नापे

Diti Bajpai | Sep 11, 2018, 11:58 IST
अगर आपको अपने पशु का सही वजन पता है तो आप अपने पशुओं को सही मात्रा में आहार देकर दूध उत्पादन तो बढ़ा ही सकते है साथ ही दूध की गुणवत्ता भी अच्छी होती है।
#Livestock
लखनऊ। ज्यादातर पशुपालकों को यह नहीं पता होता है कि उनके पशु का वजन कितना है जबकि दुधारू पशुओ को उनके वजन के अनुसार ही आहार दिया जाना चाहिए। इससे पशुओं को शारीरिक विकास अच्छी तरह होता है साथ ही दूध की गुणवत्ता भी अच्छी बनी रहती है।

अगर आपको अपने पशु का वजन पता है तो आप अपने पशु का सही इलाज और आहार की मात्रा को घटा-बढ़ा भी सकते है। हम आपको एक ऐसा फॉमूला बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने पशुओं का वजन नाप सकेंगे और इसके लिए कोई खर्च भी नहीं आएगा।



इसके लिए सबसे पहले आप इंचीटेप लें और अपने पशु के अगले पैर के पीछे से छाती के घेरे(गर्थ) नाप लें। अगर आपके देशी गाय है तो उसकी पीठ के ऊठे हुए हिस्से के पीछे से घेरे की नाप लें। जो नाप आए उसे इंच में लिख लें। मान लीजिए आपके पशु के घेरे की नाप 6 फुट 7 इंच है तो इंच मे लिखने पर 79 होगा।

उसके बाद पशु के शरीर की लंबाई नापे। इसके लिए पशु के चारों पैर बराबर होने चाहिए। फिर कंधे से लेकर पूंछ तक पशु की लंबाई नापे और उसे भी इंच में लिख लें। मान लीजिए आपके पशु की लंबाई 4 फुट 9 इंच है तो इंच में लिखने पर 57 होगा।

नीचे फोटो में दिए गए फॉमूले मे पशुओं की जो लंबाई और घेरा लिखकर पशु का वजन किलोग्राम में निकाल लें। अगर आपको पशु का वजन पाउंड में निकालना है तो 660 के बजाय 300 लिख दें। इस तरह आप घर बैठे पशुओं को वजन आसानी से निकाल सकते है।





Tags:
  • Livestock
  • Animal disease
  • animal husbandry
  • animal health

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.