मथुरा में घोड़ों, खच्चरों को 'ग्लैण्डर्स' बीमारी, पांच पशुओं को मारा गया

Diti Bajpai | Dec 08, 2018, 13:25 IST
#horse
मथुरा (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में घोड़े, खच्चरों और गधों में जानलेवा बीमारी 'ग्लैण्डर्स' के लक्षण पाए गए हैं। इसके कारण पिछले तीन महीनों में अब तक पांच पशुओं को मारकर दफनाया जा चुका है।

इसके साथ ही अन्य पशुओं के रक्त के नमूने लेकर परीक्षण के लिए हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजे जा रहे हैं। जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया, '' जिले में गधे, घोड़ों और खच्चरों को 'ग्लैण्डर्स' बीमारी हो रही है, जिसके चलते पांच जानवरों को मारना पड़ा है। उन्हें गहरे गड्ढे खोदकर दफना दिया गया क्योंकि इस बीमारी को फैलने से रोकने का एक यही कारगर उपाय है।''

RDESController-2579
RDESController-2579
साभार: इंटरनेट

यह भी पढ़ें- बागपत में भी फैली ग्लैंडर्स बीमारी, अब तक नौ घोड़ों को सुलाया गया मौत की नींद

उन्होंने बताया, ''अभियान चलाकर अश्ववंशी पशुओं का रक्त परीक्षण कराया जा रहा है, जिससे कि 'ग्लैण्डर्स' से संक्रमित पशु की पहचान कर अन्य पशुओं को बचाया जा सके। इसके लिए पशु चिकित्सक घोडे़, गधे और खच्चरों के रक्त नमूने ले रहे हैं और पशुपालकों को इस बीमारी के लक्षणों और बचाव के उपायों की भी जानकारी दे रहे हैं।''

सिंह ने कहा कि सरकार 'ग्लैण्डर्स' की चपेट में आए पशुओं को मारने से पहले उनके मालिकों को प्रति पशु 25 हजार रुपये का मुआवजा दे रही है, जिससे कि पशुपालक की क्षतिपूर्ति हो सके और वह स्वेच्छा से इस कार्य में सहयोग कर सके।

उन्होंने बताया, ''यह बीमारी पशुओं से इंसानों में भी फैलने की आशंका रहती है। इसलिए इसके मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। इस बीमारी से संक्रमित होने पर किसी भी व्यक्ति को केवल प्रथम अवस्था में ही उपचार देकर बचाया जा सकता है। इसके बाद इस बीमारी का कोई इलाज फिलहाल संभव नहीं है।''



Tags:
  • horse
  • Glanders disease
  • animal husbandry
  • equines

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.