अमित शाह 22 मई से तेलंगाना के तीन दिवसीय दौरे पर

गाँव कनेक्शन | May 13, 2017, 04:29 IST
अमित शाह
हैदराबाद (भाषा)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 22 मई को तेलंगाना की तीन दिवसीय यात्रा पर आएंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने शुक्रवार को यहां बताया कि उनकी यात्रा पार्टी को मतदान केंद्र स्तर पर मजबूत बनाने के लिए है। उन्होंने कहा कि शाह यात्रा के दौरान नलगोंडा जिला का दौरा करेंगे।

लक्ष्मण ने कहा कि शाह विभिन्न गाँवों में विभिन्न तबकों के लोगों के अलावा मतदान केंद्र समितियों के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि शाह हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की मतदान केंद्र समितियों के सदस्यों को 24 मई की शाम को संबोधित करेंगे। इस सीट का प्रतिनिधित्व अभी एमआईएम असादुद्दीन ओवैसी करते हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा 2019 का चुनाव अकेले लड़ना चाहेगी। इस बीच तिरुवनंतपुरम से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार शाह 2019 के आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में दो जून से केरल की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। केरल भाजपा के अध्यक्ष के राजशेखरन ने पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

शाह विभिन्न बैठकों में शामिल होने के अलावा चार जून को तिरुवनंतपुरम में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय भवन का शिलान्यास भी करेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • अमित शाह
  • तेलंगाना
  • भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
  • तेलंगाना जाएंगे अमित शाह
  • प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.