बीएमसी चुनावः 227 सीटों के लिए वोटिंग जारी

गाँव कनेक्शन | Feb 21, 2017, 11:19 IST
BMC
मुंबई। आज बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के लिए वोट पड़ रहे हैं। बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र के 9 अन्य नगरपालिकाओं के साथ 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत सम्तियों के दुसरे चरण के लिए भी चुनाव किया जायेगा।

इस बार के चुनाव में ये देखना मजेदार होगा की महाराष्ट्र में पिछले 20 सालों से जो बीजेपी और शिवसेना की पार्टी एक साथ राज किया करती थी, इस साल उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

मतदाताओं की संख्या कुल 1.95 करोड़ है जो कि 10 महानगरपालिकाओं के प्रत्याशियों का चुनाव करेंगी। वहीं अगर जिला परिषद् और पंचायत समिति के मतदाताओं की गणना करे तो यहाँ पर मतदाताओं की संख्या 1.80 लाख से अधिक है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा की महानगरपालिकाओं के 1,268 सीटों के लिए कुल 9,208 प्रत्याशी चुनाव में खड़े है। वहीँ 11 जिला परिषदों के 654 सीटों के लिए 2,956 प्रत्याशी और 118 पंचायत समितियों के 1,288 सीटों के लिए 5,167 प्रत्याशी चुनाव के लिए खड़े हैं। इन चुनावों के लिए कुल 43,160 मतदान केंद्र बनाए गए है जहाँ पर कुल 3.77 करोड़ मतदाता मुंबई समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 17,331 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Tags:
  • BMC
  • Maharashtra
  • election
  • municipalities
  • BJP-Shivsena
  • State Election Commissioner

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.