0

मोदी और अखिलेश दोनों ही विकास के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहे हैं: ओवैसी

गाँव कनेक्शन | Feb 04, 2017, 14:20 IST
लखनऊ (भाषा)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए आरोप लगाया कि ये दोनों ही विकास के नाम पर जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

ओवैसी ने यहां एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा ‘‘अखिलेश और मोदी में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही विकास के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाते हैं। बाप (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) कहते हैं कि अखिलेश मुस्लिम विरोधी है। अब आप बाप पर यकीन करेंगे या बेटे पर करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमानों ने मुलायम, अखिलेश और राजीव गांधी को अपना नेता माना लेकिन उन्होंने इस कौम को सिर्फ छलने का काम किया। इन नेताओं की बुजदिली, नाइंसाफी और उपेक्षा की वजह से हम आपके सामने आ खडे हुए हैं।''

हैदराबाद से सांसद ने अखिलेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने आतंकवाद के झूठे आरोप में जेल में बंद मुस्लिम लडकों को छुड़ाने की बात कही थी लेकिन उस पर कुछ काम नहीं किया गया। तीन तलाक के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार को सिर्फ तीन तलाक की याद क्यों आयी। उन्हें गुजरात दंगों की शिकार हुई जकिया जाफरी और दादरी कांड में मारे गये अखलाक की मां की याद क्यों नहीं आयी। यह सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही बूचड़खाने बंद करने की बात क्यों कर रही है। वह इन्हें पूरे देश में बंद करे।

Tags:
  • modi
  • lucknow
  • Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav
  • All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen
  • MP Asaduddin Owaisi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.