0

अगर एमसीडी चुनाव जीते तो खत्म कर देंगे हाउस टैक्सः अरविंद केजरीवाल

गाँव कनेक्शन | Mar 25, 2017, 12:25 IST
नई दिल्‍ली। दिल्ली नगर निगम के चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी चुनाव जीती तो हाउस टैक्स समाप्त कर दिया जाएगा और पुराना बकाया भी माफ़ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि जब हमने दिल्ली में पानी मुफ्त किया था तब कहा गया था कि हमें इकोनॉमिक्स नहीं आती, लेकिन दिल्ली में हर महीने हर घर को 20,000 लीटर पानी मुफ्त देने के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड सालाना 178 करोड़ के मुनाफे में है। अपने इस वादे को भी पूरा करने के लिए हम MCD में करप्शन रोककर पैसा बचाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पूरी ज़िम्मेदारी और गणना करने के बाद हम ये ऐलान कर रहे हैं और एक साल में MCD को ठीक कर देंगे, घाटे से फायदे में ले आएंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • आम आदमी पार्टी
  • दिल्ली नगर निगम चुनाव 2017
  • सर्वे
  • दिल्ली भाजपा प्रवक्ता
  • तेजिंदर पाल सिंह बग्गा

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.