गृह राज्यमंत्री ने राहुल के बयान पर बोला- ये जयचंद गुलामी और पराजय के ज़िम्मेदार

गाँव कनेक्शन | Oct 07, 2016, 10:59 IST

नई दिल्ली। गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट के ज़रिए राहुल गाँधी के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जवानों के खून की दलाली करने का आरोप लगया था। रिजिजू ने कहा कि हमारी हज़ार साल की गुलामी और पराजय के लिए हमारे जयचंद ही जिम्मेदार हैं। हम इसलिए नहीं हारे और लूटे गए कि हम कमज़ोर थे।

राहुल के पीएम पर दिए गए बयान के बाद वे भाजपा के निशाने पर हैं। बीजेपी नेताओं ने विरोध करते हुए पलटवार किया और कहा कि राहुल का दलाली से पुराना रिश्ता है।

Tags:
  • congress
  • PM Narendra Modi
  • bjp
  • rahul gandhi
  • Kiren Rijiju