अम्मा को देखने अस्पताल पहुंचे अरुण जेटली और अमित शाह

गाँव कनेक्शन | Oct 12, 2016, 20:41 IST

चेन्नई (भाषा)। वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को यहां स्थित अपोलो हास्पिटल का दौरा किया जहां तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता भर्ती हैं।

सूत्रों ने कहा कि ये दोनों नेता अस्पताल में करीब 30 मिनट तक रहे। जयललिता के इलाज के बारे में पूछताछ करने के बाद जेटली और शाह मीडिया से बातचीत किए बगैर परिसर से रवाना हो गए। जेटली ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आज चेन्नई स्थित अपोलो हास्पिटल गया। मैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

शाह ने ट्विटर पर कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए चेन्नई स्थित अपोलो हास्पिटल गया। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।''

इससे पहले दिन में पुदुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने भी इस अस्पताल का दौरा किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं ईश्वर से जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

Tags:
  • Tamilnadu
  • BJP President Amit Shah
  • Apollo Hospital Chennai
  • जयललिता
  • Arun Jaitley