अधिकतर विधायक शशिकला के साथ हैं: अन्नाद्रमुक प्रवक्ता

गाँव कनेक्शन | Feb 13, 2017, 16:33 IST
AIADMK
चेन्नई (भाषा)। तमिलनाडु में सरकार के गठन का कोई हल नजर न आने की मौजूदा स्थिति के बीच सत्ताधारी अन्नाद्रमुक ने कहा है कि उसके अधिकतर विधायकों का समर्थन महासचिव वी के शशिकला के प्रति है। इसके साथ ही अन्नाद्रमुक ने दावा किया कि सोमवार को राज्यपाल सी विद्यासागर राव द्वारा उन्हें ‘बुलाए जाने’ की संभावनाएं बहुत ‘ज्यादा’ हैं।

पार्टी के प्रवक्ता वी चेल्वन ने कहा कि मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के पास सात विधायकों का समर्थन था और इसलिए वे शक्ति परीक्षण की स्थिति में भी विधानसभा में अपना बहुमत साबित नहीं कर सकते।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “वह किसी के द्वारा दी गई किसी गलत जानकारी के आधार पर कहते हैं कि वह अपना बहुमत साबित कर सकते हैं। अन्नाद्रमुक के अधिकतर विधायक चिन्नम्मा (शशिकला) के साथ हैं और हम (शक्ति परीक्षण में) अपनी शक्ति साबित करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा कि शशिकला अन्नाद्रमुक के विधायी दल की चुनी गई नेता हैं और इसलिए राज्यपाल को उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि उनके द्वारा उन्हें (शशिकला को) बुलाए जाने की संभावना आज अधिक है।

Tags:
  • AIADMK
  • TN
  • General VK Sasikala

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.