कुछ चुनिंदा लोगों के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री :राहुल

गाँव कनेक्शन | Nov 21, 2016, 16:02 IST

नई दिल्ली (भाषा)। नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कुछ चुनिंदा लोगों के लिए काम कर रहे हैं और उन्हें गरीब आम आदमी की कोई फिक्र नहीं है जो बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़ा है।

राहुल ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, “मैं सुबह खुद हालात देखने के लिए बैंकों तक गया था। वहां लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें बहुत असुविधा हो रही हे।” नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के कारण सोमवार को दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। राहुल ने कहा कि लोग आरोप लगा रहे हैं कि कुछ चुनिंदा लोगों के लिए बैंकों में पिछले दरवाजों से नकदी निकाली जा रही है जबकि आम आदमी घंटों लंबी कतारों में खड़ा है।

उन्होंने कहा, “लोगों ने कहा कि वे कतारों में खड़े हैं और सौदेबाजी हो रही है तथा पिछले दरवाजे से नकदी निकाली जा रही है। कुछ चुनिंदा लोगों को नकदी दी जा रही है। अमीरों को नकदी मिल रही है और गरीबों को कतारों में खड़ा किया जा रहा है।” राहुल के मुताबिक, “लोग तीन-दिन तक कतार में खड़े रहेंगे और फिर बिना नकदी के चले जाएंगे।” राहुल ने सोमवार सुबह शहर के कई एटीएम का दौरा किया और लोगों से उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा। जब पूछा गया कि विपक्ष चर्चा के लिए तैयार क्यों नहीं है, इस पर उन्होंने कहा, “हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं।”

Tags:
  • prime minister narendra modi
  • cash shortage problem
  • Congress Vice President Rahul Gandhi
  • cash ban effect in india