उत्तराखंड में लोहाघाट सीट के एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान के आदेश

गाँव कनेक्शन | Mar 12, 2017, 11:15 IST
निर्वाचन आयोग
देहरादून (भाषा)। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में लोहाघाट विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराये जाने के आदेश दिये हैं। यहां ईवीएम में गडबड़ी के कारण बीच में ही मतगणना रोकनी पड़ी थी।

राज्य के निर्वाचन कार्यालय ने कल रात यहां कहा कि कर्णकरायत में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 128 पर पुन: मतदान के आदेश दिये गये हैं। यहां तकनीकी खामी के कारण ईवीएम ने नतीजे दिखाना बंद कर दिया था जिससे प्रशासन को मतगणना रोकनी पड़ी थी। कार्यालय ने कहा कि 15 मार्च को फिर से मतदान कराया जाएगा। उसी शाम को मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित किये जाएंगे।

जब ईवीएम बंद हुई तो भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फरत्याल अपनी करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के खुशाल सिंह से 450 मतों से आगे चल रहे थे। भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुये 70 में से 56 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस केवल 11 सीटों पर सिमट गयी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • निर्वाचन आयोग
  • उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2017

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.