‘गले में गमछा डाले भाजपा के गुंडों से रहें सावधान’

गाँव कनेक्शन | May 30, 2017, 15:22 IST

बदायूं (भाषा)। सपा नेता धर्मेन्द्र यादव ने आज कहा कि गले में भगवा गमछा डाले भाजपा के ‘गुंडों' से सावधान रहने की जरुरत है। लोकसभा सांसद यादव ने कहा, ‘‘गले में भगवा गमछे डालकर गुंडागर्दी करने वालों सुधर जाओ, ज्यादा गुंडागर्दी की तो सपा वालों से पुलिस भी नहीं बचा पाएगी।''

उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को परखने के लिए छह महीने दिये थे लेकिन वर्तमान सरकार ने तो मात्र दो महीने के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था की ऐसी बदतर हालत कर दी कि हम समाजवादियों को अभी से ही संघर्ष के लिए तैयार कर दिया।

यादव ने आरोप लगाया कि योगी ने गरीब महिलाओं की पेंशन छीन ली, सपा सरकार द्वारा चलाई गई सभी लोक कल्याणकारी योजनाएं बन्द कर दीं। ‘‘अगर दम है तो हमसे बड़ा एक्सप्रेसवे बना कर दिखाओ, हमसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाएं लाओ, तो निश्चित ही हम भी आपकी तारीफ करेंगे लेकिन आप ने तो प्रदेश का चैन सुकून ही छीन लिया।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • SP
  • Yogi Adityanath
  • Samachar
  • hindi samachar
  • Badaun
  • Dharmendra Yadav