अगले महीने अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे कमल हासन

गाँव कनेक्शन | Jan 17, 2018, 09:17 IST

सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के दूसरे सुपरस्टार कमल हासन अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। यह घोषणा वो 21 फरवरी को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में करेंगे और यहीं से वे अपना राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे।

रामानाथपुरम उनका गृहजनपद है। यहां से वह मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। कमल हासन ने एक साल पहले ही पहल कर दी थी कि वह अपनी राजनैतिक पार्टी बनाकर चुनाव में उतरेंगे।

Tags:
  • Kamal hassan