संसद में आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेगी तृणमूल: रॉय

गाँव कनेक्शन | Feb 18, 2017, 13:28 IST
TMC
इंफाल (भाषा)। तृणमूल कांग्रेस ने आज कहा कि वह संसद में मणिपुर में चल रही आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेगी, जबकि पार्टी इस नाकाबंदी को हटाने के लिये पहले ही निर्वाचन आयोग से कार्रवाई का अनुरोध कर चुकी है।

तृणमूल नेता मुकुल रॉय ने कहा, ‘‘हमलोग संसद में आर्थिक नाकाबंदी का मुद्दा उठायेंगे। हमलोग किसी भी तरह की नाकाबंदी या बंद के खिलाफ हैं। हाल में मैं निर्वाचन आयोग से मिला था और उन्हें बताया था राज्य में आचार संहिता लगने के कारण नाकाबंदी हटाने के लिये उन्हें (निर्वाचन आयोग को) कार्रवाई करने की आवश्यकता है।''

राज्य में चुनाव लड रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिये चुनाव प्रचार के सिलसिले में रॉय इस वक्त मणिुपर में हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद तृणमूल निर्णायक भूमिका निभायेगी क्योंकि कोई पार्टी अपने दम पर बहुमत पाने में सक्षम नहीं होगी।

रॉय ने कहा, ‘‘हमलोग आठ में से सात सीटों पर जीत दर्ज करने की स्थिति में हैं। 2012 मणिपुर चुनावों में हमने सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। चुनाव पश्चात परिदृश्य में हमलोग निर्णायक कारक की भूमिका निभायेंगे क्योंकि कोई भी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करने में सक्षम नहीं होगी।''

इस वक्त तृणमूल 24 सीटों पर चुनाव लड रही है। पिछली बार सात सीटों पर जीत दर्ज कर तृणमूल राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी रही थी। बहरहाल, बाद में सातों विधायक कांग्रेस या भाजपा में चले गये थे। मणिपुर में तृणमूल नेता सम्राट तापदार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर नाकाबंदी के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘दोनों पार्टियां केवल मत हासिल करने के लिये आम लोगों की परेशानी का इस्तेमाल करने में रुचि रखती हैं।''

Tags:
  • TMC
  • तृणमूल कांग्रेस
  • आर्थिक नाकाबंदी
  • तृणमूल नेता मुकुल रॉय

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.