दिल्ली के राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

गाँव कनेक्शन | Apr 09, 2017, 09:10 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए रविवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव के नतीजों की घोषणा 13 अप्रैल को जाएगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने की वजह से राजौरी गार्डन सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह सीट खाली पड़ी है। चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 166 मतदान केंद्रों पर वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Tags:
  • Election Commission
  • New Delhi
  • Capital of Delhi
  • Rajouri Garden Assembly Seat
  • उपचुनाव
  • Voting started