गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव 2016 के लिए 27 दिसंबर को ईवीएम में नहीं बैलेट बॉक्स में पड़ेंगे वोट

Sanjay Srivastava | Nov 29, 2016, 11:54 IST
अहमदाबाद (भाषा)। गुजरात राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने घोषणा की कि गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव 2016 27 दिसंबर को चुनाव होगा। गुजरात ग्राम पंचायत चुनाव का परिणाम 29 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। गुजरात में 10,318 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त वरेश सिन्हा ने कहा चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा से जुड़ी अधिसूचना पांच दिसंबर को जारी की जाएगी जबकि दस दिसंबर नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख है। उन्होंने कहा, ‘‘सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना और नतीजे की घोषणा 29 दिसंबर को की जाएगी।''

पंचायत विभाग के अनुसार राज्य में 14,017 ग्राम पंचायत हैं जबकि गाँवों की कुल संख्या 18,584 हैं। दिसंबर में 10,318 पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं लड़े जाते। हर मतदाता दो वोट डालता है जिसमें से एक सरपंच के लिए और दूसरा वार्ड के पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए होता है।

सिन्हा के अनुसार इन चुनावों के लिए पंजीकृत मतदाताओें की कुल संख्या 1.89 करोड़ से अधिक है, जिसमें महिलाओं की संख्या 90.82 लाख है। 91,002 वार्ड के 25,454 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा।

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए ईवीएम की बजाए बैलेट बॉक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा पहली बार, उम्मीदवारों द्वारा की गयी घोषणाएं एसईसी की वेबसाइट पर सार्वजनिक की जाएगी।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.