वित्तवर्ष 2016-17 में अखिलेश सरकार के प्रचार पर 515 करोड़ रुपये खर्च
गाँव कनेक्शन 22 Jan 2017 9:26 AM GMT

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने वित्तवर्ष 2016-17 के बजट में सरकारी विज्ञापन के लिए 515.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने RTI के तहत यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को दी है।
विभाग के वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी द्वारा नूतन ठाकुर को दी गई सूचना के अनुसार, चालू वित्तवर्ष में सरकारी विज्ञापनों के लिए 515.49 करोड़ रुपये तय किए गए थे। यही वजह रही कि हर अखबार में लगभग रोजाना पूरे पेज का विज्ञापन छपता रहा है। दिल्ली मेट्रो की बोगियों में भी उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन लगते रहे हैं।
Next Story
More Stories