भाजपा ने जीतीं कर्नाटक की दस सीटें, 15 पर आगे
गाँव कनेक्शन 23 May 2019 12:06 PM GMT

लखनऊ। आमचुनावों की मतगणना जारी है। कर्नाटक की 28 सीटों में 10 पर भाजपा जीत चुकी है और 15 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस और जदस ने यहां एक-एक सीट जीती। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
BJP candidate, Bhagwanth Khuba has won from Bidar, Karnataka.
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 23, 2019
BJP candidate, B.N.Bache Gowda has won from Chikkballapur, Karnataka.
BJP candidate, Nalin Kumar Kateel has won from Dakshina Kannada, Karnataka.#ElectionResults2019@ceo_karnataka
BJP candidate, Y. Devendrappa has won from Bellary, Karnataka.#ElectionResults2019
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 23, 2019
देश भर की 542 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं और मतगणना जारी है। सात चरणों में हुए इस चुनाव में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का भाग्य तय किया। मतगणना के दिन देश भर की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 272 का जादुई आंकड़ा कौन सा गठबंधन प्राप्त करता है। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार करती नजर आ रही है। दोपहर तक के रूझानों के मुताबिक एनडीए 300 सीट के आंकड़ों को भी पार करते हुए दिख रहे हैं।
More Stories