शशिकला का तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनना जनभावना के खिलाफ : स्टालिन
Sanjay Srivastava 5 Feb 2017 7:41 PM GMT

चेन्नई (आईएएनएस)| द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि अन्नाद्रमुक महासचिव वी.के. शशिकला का पार्टी के विधायक दल की नेता चुना जाना जनभावना के खिलाफ है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को इस्तीफा दे दिया।
यहां से 330 किलोमीटर दूर तिरुवरूर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्टालिन ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जब जयललिता को जेल जाना पड़ा था, तब उन्होंने पन्नीरसेल्वम को सरकार का नेतृत्व करने की बात कही थी।
इसी तरह जयललिता जब बीमार हुईं और अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं तब भी पन्नीरसेल्वम ने प्रशासन संभाला था। स्टालिन ने कहा, "जयललिता जब तक जीवित थीं, उन्होंने न को पार्टी में और न ही सरकार में शशिकला को कोई पद दिया था।"
स्टालिन के मुताबिक, शशिकला को मुख्यमंत्री के लिए चुना जाना दिवंगत जयललिता की इच्छा के विरुद्ध है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर में जयललिता का निधन हो गया था।
More Stories