ईडी ने दिनाकरन के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया

गाँव कनेक्शन | May 03, 2017, 01:40 IST
प्रवर्तन निदेशालय
नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरन के खिलाफ धनशोधन का एक मामला दर्ज किया। दिनाकरन निर्वाचन वीके शशिकला के नेतृत्व वाले एआईएडीएमके धड़े के लिए 'दो पत्ती' चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोपी है।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एक प्राथमिकी को संज्ञान में लेते हुए दिनाकरन के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। दिनाकरन को सोमवार को एक स्थानीय न्यायालय ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिनाकरन निर्वाचन आयोग से अपने पक्ष में निर्णय हासिल करने का प्रयास करने का आरोपी है, ताकि पार्टी का जब्त चुनाव चिन्ह एआईएडीएमके को वापस मिल जाए।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिनाकरन को 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। उसने सुकेश चंद्रशेखर नामक बिचौलिए के जरिए निर्वाचन अधिकारियों को 50 करोड़ रुपये का भुगतान करने की कोशिश की थी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • प्रवर्तन निदेशालय
  • वीके शशिकला
  • एआईएडीएमके
  • टीटीवी दिनाकरन
  • ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.