मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के सदस्य नियुक्त
गाँव कनेक्शन 30 April 2017 12:27 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को मधुसूदन मिस्त्री को पार्टी की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) का सदस्य नियुक्त किया। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और मिस्त्री के अलावा भुवनेश्वर कलिता को भी इसमें शामिल किया गया है।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
कांग्रेस सीईए की सलाहकार समिति में कांग्रेस सांसद शमशेर सिंह डुल्लो और पूर्व सांसद अश्क अली टाक तथा बिरेन सिंह एंगती को रखा गया है। कांग्रेस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चूंकि मिस्त्री को सीईए का सदस्य नियुक्त किया गया है, इसलिए वह पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी में किसी अन्य पद पर नहीं रहेंगे।
कांग्रेस सीईए पर पार्टी के अंदर संगठनात्मक चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है। लंबे समय से स्थगित कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है तथा 15 अक्टूबर तक पार्टी अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories