मोदी के बचाव में आगे आये अमित शाह, कहा- मनमोहन सिंह जवाब देने से बच नहीं सकते

गाँव कनेक्शन | Feb 09, 2017, 17:11 IST
modi
नई दिल्ली (भाषा)। डा. मनमोहन सिंह पर की गयी टिप्पणी के लिये कांग्रेस की आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में आगे आते हुए BJP अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन में कुछ भी गलत नहीं है।

प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के पक्ष में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ''मोदीजी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। संप्रग के कार्यकाल में हुए 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों की जिम्मेदारी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री पर है।''

अपने पूर्ववर्ती पर टिप्पणी करने के बाद से विपक्ष के निशाने पर आये मोदी ने कल संसद में कहा था, ''उनके चारों तरफ कई घोटाले थे लेकिन उनकी अपनी छवि साफ रही। डाक्टर साहब ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो बाथरुम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला जानते हैं।''

शाह ने कहा कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन को लेकर ऐतराज नहीं करना चाहिये क्योंकि वह बिल्कुल सही है और जहां तक सार्वजनिक मंचों पर भाषा की गरिमा की बात है तो उसमें कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं है।

Tags:
  • modi
  • BJP President Amit Shah
  • Dr. Manmohan Singh

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.