बेअसर रही बसपा के पक्ष में मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बेअसर रही बसपा के पक्ष में मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपीलउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं का बसपा को समर्थन का एलान इस दल के लिये फलदायी होने के बजाय नुकसानदेह साबित हुआ।

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विभिन्न मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं का बसपा को समर्थन का एलान इस दल के लिये फलदायी होने के बजाय नुकसानदेह साबित हुआ।

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी, प्रमुख शिया धर्मगुर और आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना कल्बे जव्वाद और पूर्वांचल के कुछ इलाकों में प्रभावशाली मानी जाने वाली राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल समेत कई मुस्लिम संगठनों तथा धर्मगुरओं ने चुनाव में बसपा को समर्थन का एलान करते हुए मुसलमानों से इस पार्टी को वोट देने की अपील की थी।

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

प्रदेश के मुस्लिम बहुल जिलों में रामपुर, सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली, आजमगढ, मउ, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा अलीगढ़ प्रमुख रुप से शामिल हैं। इन जिलों की कुल 77 सीटों में से बसपा को कुल जमा चार सीटों पर ही जीत हासिल हुई।

रामपुर में करीब 52 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है मगर यहां की पांच में से एक भी सीट पर बसपा नहीं जीत सकी। पार्टी का यही हाल सहारनपुर और मुरादाबाद में भी रहा। सहारनपुर की सातों और मुरादाबाद की सभी नौ सीटों पर बसपा का सूपड़ा साफ हो गया। यहां तक की देवबंद जैसी खांटी मुस्लिम बहुल सीट पर भी मौलानाओं की अपील का कोई असर नहीं हुआ और वहां भी बसपा हार गयी। मुरादाबाद में ज्यादातर सीटों पर वह तीसरे नम्बर पर रही।

अमरोहा में भी बसपा चार में से एक भी सीट नहीं जीत सकी और यहां भी वह ज्यादातर तीसरे स्थान पर रही। बरेली की नौ सीटों में से सभी में बसपा को करारी पराजय का सामना करना पडा। शाहजहांपुर की सभी छह सीटों पर बसपा तीसरे स्थान पर रही। आजमगढ़ की 10 सीटों में से सिर्फ सगड़ी, लालगंज तथा दीदारगंज सीटों पर ही बसपा जीत सकी।

शामली की तीन सीटों में से शामली सदर सीट पर बसपा पांचवें पायदान पर रही। इसके अलावा कैराना में वह चौथे नम्बर तथा थानाभवन में दूसरे नम्बर पर रही। मुजफ्फरनगर की सभी छह सीटों पर बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा।

मऊ की सदर सीट को छोड़कर बाकी सभी तीन सीटों पर बसपा को हार का सामना करना पडा। मेरठ और अलीगढ़ की भी सभी सात-सात सीटों पर बसपा की बुरी हार हुई। कुल मिलाकर, जो तस्वीर सामने आयी है उसमें मुस्लिम धर्मगुरओं की बसपा के पक्ष में समर्थन की अपील फायदे के बजाय उसके लिये नुकसानदेह ही साबित हुई है।

वर्ष 2007 में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अपने उत्कर्ष पर पहुंची बसपा इस बार के विधानसभा चुनाव में महज 19 सीटों के साथ रसातल में पहुंच गयी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.