गुजरात के नतीजों ने हमें मजबूत, और स्थिर बनाया है : फडणवीस
गाँव कनेक्शन 20 Dec 2017 12:18 PM GMT

नागपुर (भाषा)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि पड़ोसी राज्य गुजरात के विधानसभा चुनाव परिणाम से उनकी सरकार को मजबूती मिली है।
कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताने वालों के साथ ही भाजपा की मुखर सहयोगी शिवसेना पर परोक्ष रुप से कटाक्ष करते हुए फडणवीस ने कहा, चुनाव परिणाम के पहले जो (उत्साह से) उछल रहे थे उन्हें मुंह की खानी पड़ी। इन नतीजों ने हमें और मजबूत तथा और स्थिर बनाया है।'' महाराष्ट्र विधानमंडल के मौजूदा शीतकालीन सत्र के इतर संवाददाताओं से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि परिणाम से पता चलता है कि मतदाताओं ने विपक्ष पर भरोसा नहीं किया।
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने तक नहीं पहनूंगा फूलों की माला : सिंधिया
उन्होंने कहा, ''पिछली बार की तुलना में हमने भले कम सीटें जीती हों लेकिन हमें लगभग 50 प्रतिशत मत मिला। यह साफ दिखाता है कि लोग हमारे साथ मजबूती से खडे हैं। महाराष्ट्र में भी लोगों ने हमें और कुछ जगहों पर (शिव) सेना को वोट दिया। वे कांग्रेस और राकांपा को नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें -
गुजरात के चुनावी नतीजे तानाशाही शासन में यकीन रखने वालों के लिए खतरे की घंटी : शिवसेना
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों ने प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता पर खड़े किए सवाल : राहुल गांधी
विकास ही देश का मंत्र है, विकास की ही जीत होगी: मोदी
More Stories