मानवाधिकार के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए: भाजपा
गाँव कनेक्शन 1 Nov 2016 6:33 PM GMT

नई दिल्ली (भाषा)। भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने कहा कि पुलिस ने काफी तत्परता के साथ काम किया है। और ऐसे में मानवाधिकारों के नाम पर इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वामदल, आप, एआईएमआईएम जैसे कुछ दल इस तरह के बयान देकर सुरक्षा बलों के मनोबल को प्रभावित कर रहे हैं जबकि हमारे सुरक्षा बल लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आतंकवादियों से लोहा ले रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने मुठभेड़ की प्रमाणिकता को लेकर उठाए गए सवालों को खारिज कर दिया और जोर दिया कि केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकारें आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति का अनुसरण करती हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है लेकिन ये दल इसकी बजाय अपनी चुनावी संभावना को बेहतर बनाना चाहते हैं। यह ठीक नहीं है।
More Stories