नोटबंदी आज की परेशानी, कल की खुशहाली: नित्यानंद राय

गाँव कनेक्शन | Dec 04, 2016, 10:37 IST
पटना (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार के बाद ही तय हो गया था कि बिहार BJP में बदलाव तय है। BJP ने मंगल पांडेय को हटाकर बिहार से उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय के हाथों में बिहार BJP का नेतृत्व सौंप दिया है। पार्टी लाइन पर चलते हुए राय ने नोटबंदी को भविष्य के लिए खुशहाली लाने वाला बताया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि BJP ने पिछड़ी जातियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बिहार की कमान राय को सौंपी है। वह कहते हैं कि राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आज की परेशानी मगर भविष्य की खुशी के लिए है। बिहार BJP में गुटबंदी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बिहार BJP में किसी प्रकार की गुटबंदी नहीं है। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे नित्यानंद ने कहा कि जनसंघ के जमाने से लेकर आज तक के पार्टी अध्यक्षों के आंगन की मिट्टी लाकर बिहार BJP के नए कर्यालय की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवन निर्माण की तैयारी काफी महीनों से चल रही है। बकौल नित्यानंद, ''BJP को इस ऊंचाई तक लाने के लिए सभी अध्यक्षों ने परिश्रम किया है, सभी कार्यकर्ताओं ने अपना तन-मन-धन झोंका है।''

बिहार जैसे पिछड़े राज्य में 'कैशलेस इंडिया' का सपना कैसे पूरा होगा? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत कैशलेस होना सचमुच आसान नहीं है, लेकिन इसकी शुरुआत हो गई है। यह कार्य होगा ही नहीं, यह सोचकर बैठ जाना सही नहीं है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कैशलेस समाज बनाने का दायित्व केवल केंद्र सरकार की जिम्मेवारी नहीं है, राज्य सरकार और समाज के प्रत्येक व्यक्ति का इसमें योगदान होना चाहिए।

उन्होंने नोटबंदी के बाद लोगों के सामने आ रही परेशनियों के विषय में पूछे जाने पर कहा कि लोग यह परेशानी भविष्य की खुशी के लिए है। आज लोग परेशानी झेलकर भी नोटबंदी के समर्थन में हैं। देश के अधिकांश युवा इस फैसले को लेकर उत्साहित हैं। कुछ लोग जो नोटबंदी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, उनके विषय में लोग जानते हैं। उन्होंने कहा, ''बिहार संगठन को और मजबूत करने का दायित्व मुझे मिला है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन अैर समर्पित कार्यकर्ताओं के सहारे उसे दायित्व को पूरा करेंगे।''

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों को धोखा बताते हुए राज्य सरकार को चुनौती देते हुए नित्यानंद कहते हैं, ''राज्य सरकार एक भी निश्चय का नाम गिनाए, जिसमें केंद्र सरकार का पैसा न लगा हो।'' उन्होंने महागठबंन की सरकार के सात निश्चयों पर तंज कसते हुए कहा कि आज बिहार में सात निश्चय हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार और विद्वेष हो गया है।

उन्होंने कहा कि एक साल पूर्व हुए बिहार विधानसभा चुनाव में लोगों को गुमराह कर महागठबंधन की सरकार सत्ता में आ गई, आज अगर चुनाव हो जाए, तो महागठबंधन को सही स्थिति का भान होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में तो अब दरार आ चुकी है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से करीबी रिश्ता रखने वाले नित्यानंद ने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के साथ की थी। लंबे संघर्ष के बाद सन् 2000 में भाजपा के टिकट पर हाजीपुर से विधायक चुने गए और लगातार चार बार हजीपुर क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने उजियारपुर से सांसद प्रत्याशी बनाया गया और वे भारी मतों से जीत कर संसद पहुंचे हैं।

Tags:
  • bjp
  • PATNA
  • Bihar Assembly polls
  • Nityananda Ujiyarpur MP Roy

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.