गोवा विधानसभा चुनाव 2017 में पहली बार मतदान करने वाली महिलाओं को मिले गुलाबी रंग के टेडी बियर

Sanjay Srivastava | Feb 04, 2017, 13:09 IST
पणजी (आईएएनएस)| गोवा विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार को जारी मतदान में पहली बार मतदान करने वाली महिलाओं को चुनिंदा 40 मतदान केंद्रों पर गुलाबी रंग के टेडी बियर बांटे गए। मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग के गुब्बारों, गुलाबी रंग की टेबल चादर, गुलाबी दीवारों से सजाया गया। यहां तक कि पीठसीन अधिकारी भी गुलाबी रंग के परिधान में नजर आए।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया, "राज्य में 40 चुनिंदा मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाली महिलाओं को टेडी बियर बांटे गए।" निर्वाचन अधिकारियों की ओर से 1,000 से अधिक टेडी बियर बांटने के आदेश दिए गए थे।

राज्य में शनिवार को जारी मतदान के लिए 32,354 योग्य मतदाता पंजीकृत हैं।

Tags:
  • Election Commission
  • PANAJI
  • voting
  • Goa Assembly Elections 2017
  • First-Time Women Voters
  • Pink Teddy Bear
  • Pink Polling Booths
  • Teddy Bears

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.