पन्नीरसेल्वम ने फैसले का स्वागत किया, विधायकों से एकजुटता की अपील

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पन्नीरसेल्वम ने फैसले का स्वागत किया, विधायकों से एकजुटता की अपीलपन्नीरसेल्वम

चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद की सियासी लड़ाई लड़ रहे कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है और पार्टी के विधायकों को एकजुट रहने को कहा है।

दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की ओर इशारा करते हुए पन्नीरसेल्वम ने अपने समर्थकों के एक बड़े समूह के समक्ष कहा, ''अम्मा की 'आत्मा' जीवित है। वह हमें दिशा-निर्देशित कर रही हैं।'' जयललिता का बीते साल पांच दिसंबर को निधन हो गया था।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को दोषी ठहराने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखने के तुरंत बाद उन्होंने कहा, ''हमें जो खबर मिली है, उससे यह स्पष्ट होता है।''

शशिकला का समर्थन करने वाले विधायकों के बारे में उन्होंने कहा, ''यह उन विधायकों पर निर्भर करता है कि वे संकट सुलझाएं। मैं सभी से मतभेद भुलाकर एकजुट होने की अपील करता हूं।'' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि जयललिता की कल्याणकारी नीतियां जारी रहेंगी।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.