प्रधानमंत्री कंसर्ट में बोल सकते हैं, तब संसद में क्यों नहीं : राहुल गांधी

गाँव कनेक्शन | Nov 22, 2016, 22:56 IST
नई दिल्ली (भाषा)। संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तानातनी की स्थिति के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वे टीवी और पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं तब संसद में क्यों नहीं।

राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे टीवी पर बोल सकते हैं, वे पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं तब वे संसद में क्यों नहीं बोल सकते। ''उनका इशारा 19 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुम्बई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिबल को संबोधित करने से था।

नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चल पा रही है और व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी के कारण आम लोग और गरीब प्रभावित हुए हैं जबकि सरकार का कहना है कि यह कालाधन, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध है और इसे लोगों का समर्थन प्राप्त है।

Tags:
  • New Delhi
  • winter session of Parliament
  • Congress Vice President Rahul Gandhi

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.