राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक, गालियां पोस्ट कीं

गाँव कनेक्शन | Nov 30, 2016, 22:01 IST
नई दिल्ली (आईएएनएस)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट को बुधवार को हैक कर लिया गया और उसपर अभद्र टिप्पणी व गालियां पोस्ट की गईं। अभद्र ट्वीट को हालांकि बाद में हटा दिया गया। हैकरों ने बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "मेरा परिवार भ्रष्टाचारियों का एक समूह है..पागलों..।"

हैकरों ने राहुल गांधी के प्रोफाइल से उनकी तस्वीर भी हटा दी और अकाउंट के टाइटल की जगह गाली लिख दी। कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर प्रणब झा ने आईएएनएस से कहा, "राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया गया। हम शहर की पुलिस की साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज करेंगे।"

Tags:
  • rahul gandhi
  • tweet
  • Twitter handle
  • Congress VP
  • hacker

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.