राज्यसभा में EVM मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा, BJP ने कहा- ईवीएम पर आरोप जनता का अपमान
गाँव कनेक्शन | Apr 05, 2017, 13:24 IST
नई दिल्ली। राज्यसभा में आज ईवीएम छेड़छाड़ मुद्दे को लोकर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष ने सरकार पर ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिस पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा ईवीएम पर आरोप लगाकर विपक्ष जनता का अपमान कर रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार और दिल्ली जीते तब ईवीएम अच्छी थी और अब बुरी हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। जोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। गौर हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सबसे पहले ईवीएम छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था। उनके इस मुद्दे का यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया था।
उन्होंने कहा कि बिहार और दिल्ली जीते तब ईवीएम अच्छी थी और अब बुरी हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। जोरदार हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। गौर हो कि यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सबसे पहले ईवीएम छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था। उनके इस मुद्दे का यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी समर्थन किया था।