जिन्हें मुझसे नफरत है, मुझे उनसे भी प्रेम है: राहुल
गाँव कनेक्शन 1 Dec 2016 9:08 PM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)। अपना ट्विटर अकाउंट हैक होने तथा उसपर अभद्र पोस्ट किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि वह उन सभी से प्रेम करते हैं, जो उनसे नफरत करते हैं। उन्होंने ऐसे सभी लोगों को अच्छा भी कहा।
राहुल ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया, “मुझसे नफरत करने वाले सभी लोगों के लिए: मैं आप सब से प्रेम करता हूं। आप अच्छे लोग हैं। आपके भीतर जो नफरत भरी है, उसके कारण आप यह देख नहीं पा रहे हैं।”
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट गुरुवार सुबह हैक कर लिया गया था, लेकिन बाद में उसे बहाल कर लिया गया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया, “हैलो एवरीवन! हम फिर आ गए हैं। सुबह किए गए ट्वीट में निश्चित तौर पर बुद्धि का अभाव था। खैर! मोदी जी, लोगों के सवालों पर आइए और जो जवाब दिया जाना है, उसके बारे में सोचिए?”
More Stories