पाक अधिकृत कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, पांच की मौत, पचास घायल
गाँव कनेक्शन | Sep 24, 2019, 12:28 IST
पाक अधिकृत कश्मीर सहित भारत और पाकिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाक अधिकृत कश्मीर के जाटलान में था। रेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई।
भूकंप से पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में एक बहुमंजिला इमारत ढह गया, जिसमें 50 से अधिक लोग दब गए। अभी तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है। झटका इतना तेज था कि सड़कों में दरारें आ गईं और गाड़ियां जमींदोज हो गई। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित स्वात, खैबर, एबटाबाद, झेलम और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में भी इन झटकों को महसूस किया गया। राजधानी दिल्ली सहित हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया। भारत में कहीं से भी जान-माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है।
(खबर को अपडेट किया जा रहा है...)
भूकंप से पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में एक बहुमंजिला इमारत ढह गया, जिसमें 50 से अधिक लोग दब गए। अभी तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है। झटका इतना तेज था कि सड़कों में दरारें आ गईं और गाड़ियां जमींदोज हो गई। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद सहित स्वात, खैबर, एबटाबाद, झेलम और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Road damage at Jehlum Pakistan due to earth quake #earthquake pic.twitter.com/mjfIQTba52
— Rizwan Buttar (@rizwanbuttar) September 24, 2019
(खबर को अपडेट किया जा रहा है...)