सिंघु बॉर्डर से लाल किले तक, तस्वीरों में देखिए क्या-क्या हुआ?
गाँव कनेक्शन 27 Jan 2021 1:13 PM GMT

किसान आंदोलन के लिए 26 जनवरी का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण था। इस दिन किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस परेड के बरक्स किसान परेड का आह्वान किया था। दिल्ली पुलिस से आदेश मिलने के बाद इस परेड को एक तयशुदा रास्ते से गुजरना था। लेकिन कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने तयशुदा रास्ते को तोड़ दिया और लाल किले तक पहुंच गए।
गांव कनेक्शन की टीम मंगलवार, सुबह से इस आंदोलन को कवर रही थी। गांव कनेक्शन के लिए अरविंद शुक्ला, अमित पांडेय और शिवांगी सक्सेना अलग-अलग जगहों से ग्राउंड पर थे। उनके भेजे गए फोटोज से समझते हैं कि कल आखिर क्या-क्या हुआ?
Next Story
More Stories