'10 दिन के अंदर करें शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान'
Vinay Gupta | Sep 16, 2016, 16:05 IST
लखनऊ। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षामित्रों के मानदेयों को 10 दिन के भीतर भुगतान करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा न करने पर बीएसए के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।’’ यह आदेश सचिव बेसिक शिक्षा ने शनिवार को जारी किया।
जानिये शिक्षामित्रों के भुगतान को लेकर जारी हुई गाइडलाइन
जानिये शिक्षामित्रों के भुगतान को लेकर जारी हुई गाइडलाइन
- सचिव बेसिक शिक्षा आशीष कुमार गोयल ने कहा कि आगामी 10 दिन के अन्दर कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय का भुगतान न होने पर सम्बन्धित बेसिक शिक्षा अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
- सूबे में हर जनपद में कार्यरत शिक्षामित्रों के मानदेय के भुगतान के लिए धनराशि बेसिक शिक्षा कार्यालयों में उपलब्ध है, इसलिए अविलंब भुगतान किया जाये।
- आगामी 10 दिन के अन्दर सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपदवार कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय का वितरण प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराकर आख्या उपलब्ध कराई जाये।
- जनपदवार कार्यरत शिक्षामित्रों की संख्या के आधार पर सम्बन्धित जनपदों को शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान कराने हेतु धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।