जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़, 3 जवान शहीद

गाँव कनेक्शन | Feb 14, 2017, 13:00 IST
jammu and kashmir
श्रीनगर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपुरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में आठ लोग घायल हो गए। घटना उस वक्त घटी, जब सुरक्षा बलों को पैरेपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान चलाया।

हाजिन इलाके में मुठभेड़ के दौरान सात सुरक्षाकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों जवान आतंकवाद निरोधी 13 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। घायलों में एक जवान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कमांडिंग अधिकारी और छह अन्य सुरक्षा कर्मी व एक नागरिक शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:
  • jammu and kashmir
  • militants
  • Bandipora
  • Two injured in search operation

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.