कोहरे के कारण देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें

गाँव कनेक्शन | Feb 07, 2017, 10:21 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)। उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे के कारण 22 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं और 13 के समय में परिवर्तन किया गया है।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है।

इस बीच, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) का संचालन करने वाले दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि चार अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के आगमन और चार घरेलू उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई।

Tags:
  • New Delhi
  • Northern Railway
  • Fog
  • trains
  • North India